भारत में हिन्‍दी भाषा का उपयोग बहुताय रूप से किया जाता है और बहुत से राज्‍यों में कार्यलयीन उपयोग एवं अन्‍य कार्य में हिन्‍दी भाषा का ही उपयोग किया जाता है जिससे Krutidev 10 Font की उपयोगीता बढ़ गयी है। आज में आपकों इस आर्टिकल में हिन्‍दी फॉन्‍ट कैसे डाउनलोड करते है और इसे कैसे इस्‍टाल करते है इसकी पुरी प्रक्रिया बताउगां। Krutidev 10 Font Free Download करने की सीधी लिंक उपलब्‍ध कराउगा जिससे आप एक क्लिक में फॉन्‍ट डाउनलोड कर सकते है। 

Krutidev 10 Font Free Download

हिन्‍दी टायपिंग के लिए की दुनिया में अगर सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला और लोकप्रिय फॉन्ट कोई है, तो वह है KrutiDev 10 (Kruti Dev 010)। यह Remington/Lipi keyboard layout पर आधारित एक क्लासिक Hindi typing font है, जिसे सरकारी कार्यालयों, भर्ती परीक्षा टेस्‍ट हिन्‍दी टाइपिंग टेस्ट  और ऑफिस वर्क में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है। हम अपकों 100% Free और Safe Download लिंक, फीचर्स, इंस्टॉलेशन गाइड और उपयोग की पूरी जानकारी मिलेगी।

Krutidev 10 Font Free Download

कृतिदेव 10 फॉन्‍ट डाउनलोड करने से पहले आप इसके बारे में थाड़ा जान लोगें जो अच्‍छा होगा क्‍योंकि यह एक लोकप्रिय फॉन्‍ट है जो भारत ही नहीं अन्‍य देश में भी यह लोकप्रिय फॉन्‍ट है। Krutidev 10 Font Free Download में आपकों One Click Download Link उपलब्‍ध करायेगें जिससे आप सीधे और आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

Download KrutiDev 10

उपर दी गयी लिंक पर क्लिक करके आप सीधे हिन्‍दी फॉन्‍ट की Zip File डाउनलोड हो जाएगी जिससे आप Unzip करके अपने कम्‍प्‍यटर/लेपटॉप में इंस्‍टाल कर सकते है। इकसे बाद आप अपने कम्‍प्‍यटर में कृतिदेव 10 फॉन्‍ट में टायपिंग कर सकते हो।

Krutidev 10 Font कैसे Install करें?

Krutidev 10 Font अपने कम्‍प्‍यटर/लेपटॉप में Install करने के लिए आप सबसे पहले उपर दी गयी लिंक में जो फाईल दी गयी है उसे डाउनलोड करें और डाउनलोड करने के बाद निम्‍नलिखित स्‍टेप्‍स का फॉलो करे:-

Step 1: KrutiDev 10 Font Download करें

  • सबसे पहले आप उपर दी गयी लिंक के माध्‍यम से KrutiDev0 10 फॉन्ट फाइल डाउनलोड करें।

Step 2: ZIP फाइल Extract करें

  • आपने जिस फाईल को डाउनलोड किया है वह एक Zip File है जिसे आपकों Unzip करना होगा जिसके लिए राइट-क्लिक करें और Extract Here या Extract to Folder चुनें।

Step 3: Font File को Install करें

  • Extract होने के बाद KrutiDev 010 फाइल पर Right-Click → Install क्लिक करें। या फिर सिर्फ डबल-क्लिक करके ऊपर दिखाई देने वाले Install बटन को दबाएं। Install बटन दबाने के बाद Done Show होगा जिस पर क्लिक करके और Windows Tab Close करें।

Step 4: Font Install Check करें

  • फॉन्ट इंस्टॉल होने के बाद MS Word खोलें और Font List में Kruti Dev 010 टाइप करें। अगर नाम दिख रहा है, तो फॉन्ट सफलतापूर्वक इंस्टॉल हो चुका है।
KrutiDev 10 Font Free Download – FAQs

KrutiDev 10 Font Free Download – FAQs

1. KrutiDev 10 Font क्या है?

KrutiDev 10 एक Non-Unicode Hindi Typing Font है जो Remington Keyboard Layout पर आधारित है और सरकारी टाइपिंग परीक्षाओं में सबसे अधिक उपयोग किया जाता है।

2. क्या KrutiDev 10 Font बिल्कुल फ्री है?

हाँ, यह पूरी तरह फ्री है और इसे किसी भी Windows सिस्टम में बिना लाइसेंस के इंस्टॉल और उपयोग किया जा सकता है।

3. KrutiDev 10 Font किन Windows वर्ज़न में चलता है?

यह Windows 7, 8, 10, 11 सहित लगभग सभी वर्ज़न में आसानी से सपोर्ट करता है।

4. KrutiDev 10 Font कैसे इंस्टॉल करें?

फ़ॉन्ट डाउनलोड करें → फ़ाइल खोलें → Install पर क्लिक करें। इंस्टॉल होते ही यह Word, Excel और Notepad में दिखने लगेगा।

5. क्या KrutiDev 10 Font मोबाइल में इस्तेमाल हो सकता है?

सीधे मोबाइल में इंस्टॉल नहीं होता, लेकिन कुछ Hindi Keyboard Apps KrutiDev फ़ॉर्मेट को सपोर्ट करते हैं।

6. क्या KrutiDev Unicode Font है?

नहीं, यह एक Non-Unicode Legacy Font है जिसे सरकारी विभागों में टाइपिंग और DTP कार्यों के लिए उपयोग किया जाता है।

7. क्या KrutiDev टेक्स्ट Unicode में कन्वर्ट किया जा सकता है?

हाँ, कई Online KrutiDev to Unicode Converter उपलब्ध हैं जिनसे आप आसानी से टेक्स्ट कन्वर्ट कर सकते हैं।

8. क्या KrutiDev 10 Font टाइपिंग स्पीड बढ़ाता है?

हाँ, Remington Keyboard Layout होने के कारण इससे टाइपिंग स्पीड और Accuracy दोनों बेहतर होती है।

9. KrutiDev 10 और KrutiDev 010 में क्या अंतर है?

दोनों एक ही फॉन्ट के वेरिएंट हैं, लेकिन उनके glyph design और appearance में हल्का अंतर होता है।

10. KrutiDev 10 Font डाउनलोड करने के लिए कौन सी फाइल जरूरी है?

आपको KrutiDev10.ttf या KrutiDev010.ttf फाइल डाउनलोड करनी होती है, जो सभी Windows सिस्टम में काम करती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Themes by WordPress

Scroll to Top